सट्टे का खाईवाल 5230 रूपये के साथ गिरफ्तार

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद पुलिस ने कस्बे में कार्रवाई शुरू कर सट्टे के खाईवाल को 5230 मय राशि गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया आबिद पुत्र अब्दुल सलीम जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी नया मोहल्ला छीपाबड़ौद थाना छिपाबडौद बारा को सट्टे की अवैध खाईवाली करते सट्टा रकम 5230 रूपये सहित गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ मे प्रकरण दर्ज किया। छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छिपाबड़ोद नया मोहल्ला निवासी आबिद पुत्र अब्दुल सलीम मोहम्मद जाति मुसलमान को 5230 मैं राशि सट्टे की खाई वाली करते हुए छिपाबड़ोद सहायक उप निरीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने मय टीम के गिरफ्तार किया आबिद पुत्र अब्दुल सलीम जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी नया मोहल्ला छीपाबड़ौद थाना छिपाबडौद को सहायक उपनिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा बाकेबिहारी कानिस्टेबल आशू राम कानिस्टेबल ने गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया कोरोना को लेकर छीपाबड़ौद पुलिस ने की अपील केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से सबंधित गाइड लाईन की पालना करे, मास्क लगाये,सोशल डिस्टेंसिग की पालना करे, सार्वजनिक स्थान पर ना थुके, अनावश्यक रूप से इधर उधर ना घुमे, हाथो को सेनेटाईज़ करे।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद