पिता पुत्री नेगेटिव किया रिकवर अब हटेगी जीरो मोबिलिटी

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीथपुर में ग्राम पंचायत के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि गांव पीथपुर में दोनों पिता-पुत्र की जांच पॉजिटिव एवं एक दूसरे के संपर्क की वजह से संक्रमित हुए पिता पुत्री की दूसरी जांच की दुसरी नेगेटिव आने से दोनों पिता पुत्री को रिकवर कर दिया गया था उसके बाद बताया जा रहा है कि अब हटेगी गांव पीथपुर से जीरो मोबिलिटी। सरपंच राम प्रसाद वर्मा ग्राम पंचायत पीथपुर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि गांव पीथपुर में दोनों पिता पुत्री कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसमें युवक अपने पिताजी की हस्तियों को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई गई मोक्ष कलश यात्रा बस द्वारा गांव पीथपुर से हरिद्वार गया था जो वापस आते समय दिल्ली के समीप अचानक तबीयत बिगड़ जाने से दिल्ली के आसपास के इलाके में बस रुकवा कर इलाज करवाया गया उसके बाद युवक जब गांव पर पूरा आए और गांव में वापस तबीयत खराब होने पर उसे झालावाड़ लेकर गए जहां इलाज के दौरान युवक की कोरोना जाच करवाई गई उस दौरान युवक की जांच कोरोना पॉजिटिव आई तो गांव पीथपुर में हड़कंप मच गया था। उसके बाद युवक की दूसरी जांच नेगेटिव आने के बाद उसे झालावाड़ से रिकवर कर दिया गया है लेकिन उसी दौरान उसकी 8 वर्षीय पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव आने से एक बार फिर गांव में मचा हड़कंप जिसे चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा बारां कोविड-19 सेंटर पर भेजा गया जहां बालिका की दूसरी जांच नेगेटिव आई वही जानकारी में सामने आया है कि गांव पीथपुर मैं 31 जुलाई को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई थी लेकिन दोनों पिता पुत्री की जांच नेगेटिव आने के बाद भी जीरो मोबिलिटी नहीं हटाई गई वही सरपंच राम प्रसाद वर्मा ग्राम पंचायत पीथपुर ने जानकारी देते हुए बताया गया कि छिपाबड़ोद तहसीलदार पन्नालाल रेगर एवं अन्य अधिकारियों को लिखित में ग्राम पंचायत द्वारा अवगत भी कराने का प्रयास किया जा रहा है की दोनों पिता-पुत्री की जांच नेगेटिव आने के बाद गांव में लगी जीरो मोबिलिटी हटाई जाए वही पीड़ित कोरोना पॉजिटिव परिवार ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि सरपंच रामप्रसाद द्वारा खाद्य सामग्री के 10 किट वितरण किए गए थे लेकिन पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया है। जो सरपंच द्वारा दिए गए 10 सामग्री किट के बावजूद भी प्रर्याप्त खाद्य सामाग्री नहीं मिलने को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान सरपंच राम प्रसाद वर्मा एवं उपसरपंच कौशल किशोर भील गांव पीथपुर आदि मौजूद रहे वही पीड़ित परिवार एवं ग्राम वासियों ने बताया कि जीरो मोबिलिटी घोषित के दौरान उसके बाद गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा बार-बार सार संभाल की गई लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई किसी प्रकार की पीड़ित परिवार की सार संभाल नहीं की गई

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोही या बारा छिपाबड़ोद