जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के चौरिहा को निर्देश दिए कि संक्रमित मरीजों से प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों से फीडबैक अवश्य लिया जाए तथा जो समस्याएं प्राप्त हो तो तत्काल संबंधित विभाग से संपर्क करके निस्तारण कराएं तथा निस्तारण का भी फीडबैक अवश्य लिया जाए।उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी संक्रमित मरीजों से वार्ता करें तो वह रजिस्टर में अंकित करके अपना नाम व हस्ताक्षर अवश्य करें। होम आइसोलेशनतथा व जो शासन को सूचना भेजी जाती है उसका अलग अलग रजिस्टर बनाया जाए इसके अलावा एंबुलेंस संचालन का भी एक रजिस्टर बनाएं उसमें मूमेंट लिखा जाए कि एंबुलेंस कहां गई कहां से आई तथा कितना समय लगा पूरा विवरण अवश्य अंकित किया जाए उन्होंने कहा कि सभी टेलीफोन चालू हालत पर रहे कोई भी खराब नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान दें।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट