225 लीटर अवैध अपमिश्रित स्प्रिट के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर के मागर्दर्शन में वरि0उ0नि0 श्यामसुन्दर यादव तथा उनकी टीम द्वारा बाई पास रोड से अभियुक्त (1) धीर सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट (2) प्रदीप सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी छिवलहा थाना मऊ जनपद को चार पहिया वाहन UP70 BH 2752 में 05 जरिकेन में 225 लीटर अपमिश्रित स्प्रिट (अवैध शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला) ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 272 भादवि0 व धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि वरि0उ0नि0 श्यामसुन्दर थाना राजापुर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चार पहिया वाहन संख्या UP70 BH 2752 में अपमिश्रित पेय/खाद्य पदार्थ जो जीवन के लिए घातक है परिवहन करके कौशाम्बी से कर्वी की तरफ आ रहा है । इस सूचना पर विश्वास करके वरि0उ0नि0 अपनी टीम के साथ बाई पास रोड पहुचकर गाड़ी का इंतजार करने लगे । कुछ देर बाद दूर से गाड़ी आती हुई दिखायी दी । पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को संकेत देकर रोका गया । गाड़ी ड्राइवर व उसके साथी से नाम पता पूछने पर क्रमशः अपना नाम धीर सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट व दूसरे ने अपना नाम प्रदीप सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी छिवलहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट बताया । गाड़ी की तलाशी लेने पर 05 जरिकने में लगभग 225 लीटर अपमिश्रित स्प्रिट बरामद किया गया ।
बरामदगीः-
1. 225 लीटर अपमिश्रित शराब
2. चार पहिया गाड़ी संख्या UP70 BH 2752
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. वरि0उ0नि0 श्यामसुन्दर थाना राजापुर
2. उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह
3. उ0नि0 अर्पित पाण्डेय
4. आरक्षी अखिलेश कुमार
5. आरक्षी शिवपूजन यादव

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट