स्वतंत्रता दिवस पर एक शाम,शहीदों के नाम कवि करेगे कवितापाठ

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छीपाबडौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सामाजिक सरोकारों की श्रखला में हर वर्ष की भांति 74 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त शनिवार को एक शाम शहीदों के नाम से विचार गोष्टि का आयोजन शाम 4 बजे से पेंशनर भवन में किया जायेगा!शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि आजादी के दीवानों की याद में देश भक्ति गीतों पर विचार गोष्टि का आयोजन किया जायेगा जिसमे स्थानीय कवि चंपालाल हाड़ोत्या निरंजन कोकबान, दिनेश खोया पाया,लक्ष्मीचंद लाडला राम कल्याण मालव, जगदीश शर्मा,महेंद्र मालव सहित काव्यपाठ करेगे!आयोजन में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है!अतिथि के रूप में शिक्षक संघ के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा संरक्षक व प्रधानाचार्य विक्रमसिंह हाड़ा शिक्षा सहकारी डारेक्टर जमना लाल महावर पेंशनर संघ के अध्यक्ष पुरषोत्तम लाल सुमन सहित भाग लेंगे!विचार गोष्टि को लेकर संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,मंत्री ओमसिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान सभाध्यक्ष रामकरण कुमावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन प्रवक्ता मंजूर आलम महिला मंत्री प्रमिला चंदेल उपाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा रामस्वरूप मीना,जगदीश लववंशी,भवरलाल नागर मुरलीधर सेन सिराज अहमद राजेन्द्र शर्मा चेतन गुर्जर मोहनलाल मीना केदारलाल कुशवाह, हरिओम मेघवाल शिवलाल योगी मुकेश नागर सहित द्वारा तैयारी की जा रही है!

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद