सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी मनाएगी 74 वां स्वतंत्रता दिवस

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर मनाएगी 74 वां स्वतंत्रता दिवस एवं कोविड-19 की की जाएगी पालनाकोरोना वायरस के चलते शोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कांग्रेस मनाएंगी स्वतंत्रता दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। मीडिया प्रभारी अनीस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेन्सिंग, मुंह पर मास्क, सेनेटाइजर आदि का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। परमानंद मीणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा झंडारोहण किया जाएगा। सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों जनप्रतिनिधियों अग्रिम संगठन युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, अद्र्वघुमंतू प्रकोष्ठ, एससी/एसटी प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, इंटक कांग्रेस आदि के वर्तमान एवं निवर्तमान पदाधिकारियों से प्रातः 8 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय, अतिथि गृह बस स्टैंड छीपाबड़ौद पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सभी से समय का विशेष ध्यान रखते हुए पधारने का आग्रह किया है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद