उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई चित्रकूट शिवकुमार तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा डॉग स्क्वायड एवं अन्य उपकरण जिनके माध्यम से संग्दिध व्यक्ति, वस्तु, पदार्थ एवं स्थान की चैकिंग की जाती है, के साथ होटलों, मॉलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पेट्रोल पम्प, ढाबा, छोटी बड़ी दुकाने, रामघाट चित्रकूट में संदिग्ध स्थानों की चैकिगं की गयी। इसमें चेक किया गया कि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी है, चैकिंग किये गये सभी स्थानों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पायी गयी। इस दौरान सभी होटल, मॉल के मालिकों को निर्देशित किया गया कि प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चैकिंग की जाये तथा बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को न रुकायें एवं किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर पुलिस को 112 पर या सम्बन्धित थाने को तत्काल सूचना दें।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.