सदर तहसील के कानूनगो व लेखपाल में तालमेल नहीं ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । सदर तहसील के कानूनगो व लेखपाल में तालमेल नहीं सार्वजनिक शौचालय बनवाने की जमीन की लेखपाल ने किया पैमाइश तो कानूनगो ने विपक्षी से करवाया कब्जा ग्राम प्रधान रामदत्तपुर अटरावां शीला देवी ने लगाया आरोप डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कब्जा हटवाने की किया माँग रातों-रात सार्वजनिक शौचालय की जमीन पर हो गया कब्जा सदर तहसील के रामदत्तपुर अटरावां गांव का मामला।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।