स्वतंत्रता दिवस की दी गई बधाई अयोध्या

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या स्वतंत्रता दिवस की दी गई बधाई  मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा , पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मण्डल एवं जनपद वासियो को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है तथा कहा कि इस दिवस पर हमे भारत के उन महान सपूतो को याद करना चाहिये जो इस देश को आजादी दिलाने में अपना सबकुछ खो दिया है । उनको याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करना चाहिए एवं उनके बताये गये विचारो पर चलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस पर्व को मनाये।
सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनो पर ध्वाजारोहण 09 बजे होगा। *उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने भी साहित्यकारो, पत्रकारो एवं मीडिया कर्मियो को स्वतंत्रता दिवस की दिया हार्दिक बधाई ।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।