भारत विकास परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 111 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद भारत विकास परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 111 रक्त दाताओं ने 33 वे महा रक्तदान शिविर में रक्तदान किया स्वतंत्रता दिवस के मोके पर भारत विकास परिषद् छीपाबडौद के तत्वावधान में स्वर्गीय लक्ष्मीकांता देवी एवं पद्मादेवी गोयल की पुण्यस्मृति में हरिस्वरूप, ओमप्रकाश, दीपक कुमार एवं जितेन्द्र गोयल के सहयोग से 33 वां विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन आर्य वाटिका बस स्टेण्ड छीपाबडौद में किया गया शिविर का शुभारम्भ जगदीश गोयल डॉ.रिपु दमन, श्वेता ओझा,अब्दुल वहीद हेडकांस्टेबल ओर सुभाष कानिस्टेबल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर प्रभारी महेन्द्र नागर ने बताया कि रक्तकोष राजकीय चिकित्सालय बांरा द्वारा 61 यूनिट ओर कोटा ब्लड बेंक सोसाइटी द्वारा 50 युनिट रक्त संग्रहित किया गया जिसमे कुल 111यूनिट रक्त संग्रहित किया गया शिविर में किरण गोयल,मेघना जांगिड शिल्पा गुप्ता मीना गोयल दिल खुश नागर,अरविन्द नागर,अरुण महावर,दुर्गेश,राकेश, गोविन्द भील,नंदलाल, कृष्णा नामदेव,हर्ष जोशी, मनजीत सुमन कुलदीप नागर,राजेन्द्र कुशवाहा अभिशेक गोयल,हर्षित राठौर जसवंत कुशवाहा,प्रहलाद वैष्णव समेत 35 रक्तदाताओ ने पहली बार, जितेन्द्र मनीषा गोयल एवं राहुल निधि बाठला द्वारा सपत्नीक एवं दुर्गा लाल लोधा ने सपरिवार रक्तदान किया इस मोके पर नरेन्द्र बाठला,अकलेश गर्ग लक्ष्मीकांत गौतम,गोविंद गोठानिया दीपक जैन,सुरेश अदलक्खा, राकेश दक्षिणी, धर्मेंद्र काकानी, महेंद्र यादव छीतरलाल नागर, दीपक गोयल, आशीष जिंदल यतीश गोयल, बालूराम मीणा नरेश मालव, गोकुल मेघवाल अंकुर मित्तल, छत्रसाल सिंह, हिमालय बाठला, जितेन्द्र गोयल, राजेन्द्र योगी, पवन गोयल, विनोद मंगल,आदि परिषद् सदस्यों का सहयोग रहा। परिषद द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की एवं मास्क वितरण भी किऐ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद