स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को किया श्रद्धा से याद एक शाम,शहीदों के नाम से काव्य गोष्टि आयोजित

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपने काव्य पाठ कविता के माध्यम से श्रोताओं को बहुत गुदगुदाया राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से हर वर्ष की भांति 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर एक शाम,शहीदों के नाम से पेंशन भवन में काव्य गोष्टि आयोजीत करके शहीदों को श्रद्धा से याद किया गया!शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि काव्य गोष्टि का शुभारम्भ विधि विधान से मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विक्रमसिंह हाड़ा,शिक्षा सहकारी डारेक्टर जमनालाल महावर पेंशन समाज के अध्यक्ष पुरसोत्तम लाल सुमन,मदनमोहन शर्मा,नन्दलाल वैष्णव द्वारा किया गया! इस अवसर पर काव्य गोष्टि में कवि चम्पालाल हाड़ोत्या द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई!
इसके बाद कवि रामकल्याण मालव देश भक्ति पर मेरा देश महान रचना सुनाई,निरंजन कोकबान ने कर्म करले रे तू कलमकार का,नोकर बन जा रे,सृजनहार का सुनाकर मत्रमुग्ध कर दिया, दिनेश खोया पाया ने देश भक्ति पर वीर रस की कविता वतन की चिट्ठी आई है,लक्मीचन्द लाडला ने चेतावनी कविता उठ भारत का नर नार, मत सोव खूंटी तान,चम्पालाल हाड़ोत्या ने दारू मत पीओ मारू,बात म्हारी मानो जी सुनाकर खूब दाद पाई और जमकर तालिया बजवाई!
इस अवसर पर संघ अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,मंत्री ओमसिंह भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन उपाध्यक्ष रामस्वरूप मीना, ललित चित्तोड़ा,जगदीश लववंशी सिराज अहमद,शिवलाल योगी मुरलीधर सेन,दामोदर डांगी सहित उपस्थित रहे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद