मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन बृजराजसिंह मीणा बने अध्यक्ष

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद कस्बे के समीप त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हरनाव दी जागीर पर मीणा अधिकारी कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी की सहमति से ब्रजराज मीणा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन ब्लॉक छीपाबड़ौद की बैठक रविवार को त्रिवेणी धाम समेल पर राज्य सरकार की एडवायजरी का पालन करते हुए पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में उम्मेदसिंह मीणा प्रधानाध्यापक एवं मोहनलाल मीणा अध्यापक के निर्देशन में सर्वसम्मति से नई ब्लॉक कार्य कारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष बृजराज सिंह मीणा अध्यापक, उपाध्यक्ष ऋषिराज मीणा ग्राम विकास अधिकारी, महामंत्री मोहनलाल मीणा अध्यापक कोषाध्यक्ष निरंजन मीणा अध्यापक, तहसील उपाध्यक्ष – ओमप्रकाश मीणा कृषि पर्यवेक्षक, सभाध्यक्ष – उम्मेदसिंह मीणा प्रधानाध्यापक, मुख्य सलाहकार नरेश कुमार मीणा वरिष्ठ अध्यापक, संयोजक चोथमल मीणा अध्यापक,संगठन मंत्री भीमराज मीणा व्याख्याता, प्रवक्ता देशराज मीणा व्याख्याता, संयुक्त सचिव सत्यनारायण मीणा अध्यापक, कार्यालय मंत्री पवन कुमार मीणा वरिष्ठ अध्यापक, सचिव दिलराज मीणा अध्यापक, महेन्द्रसिंह मीणा वरिष्ठ अध्यापक, रामावतार मीणा व्याख्याता, सुनिल कुमार मीणा व्याख्याता विनोद कुमार मीणा अध्यापक, विनोद कुमार मीणा नर्सिंग ऑफिसर, रामपूरण मीणा तकनीकी सहायक एवं महिला मंत्री – प्रेमलता मीणा अध्यापिका को नियुक्त किया गया है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद