1 एकड़ में फैला है आदर्श बागवानी : रामजीत मौर्य

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर( नौपेड़वा )- शंभूगंज क्षेत्र के अंतर्गत बागवानी को घाटे का सौदा समझने वालों के लिए आदर्श बागवानी के सम्मानित आधुनिक कृषक रामजीत मौर्य मझौली ग्राम, शंभूगंज जिला जौनपुर के निवासी हैं, इन्होंने अपनी व्यवसायिक खेती के साथ-साथ बागवानी के क्षेत्र में एक मिसाल हासिल किये हैं। कहा जाता है कि मनुष्य के अंदर यदि कुछ करने का जज्बा और हौसला बुलंद हो तो किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है । कृषि विज्ञान केंद्र व इफको फाउंडेशन के सहयोग से रामजीत मौर्य जी ने 1 एकड़ क्षेत्र में अपनी बागवानी को स्थापित करके उसमें फलदार पौधे जैसे आम , लीची, बादाम, सेब, अमरूद, आंवला, कटहल, जामुन, अनार, केला, अंगूर, नारियल, संतरा, ताड़, करौंदा, नींबू आदि। फूलदार पौधे जैसे डहेलिया, गुड़हल, गुलाब, गेंदा, चमेली, सदाबहार, मोगरा, अर्जुन, गुड़हल, गुलदाउदी, रातरानी, बोगनविलिया, रूमानी, चंपा, अफ्रीकी गेंदा, समी, कमल आदि।सोभदार पौधे जैसे
सागौन, साइकस, एलोवेरा, तुलसी, मनी प्लांट। छायादार पौधे जैसे नीम, बरगद, पीपल, अर्जुन साल, गुलमोहर आदि पौधे उपलब्ध हैं। इस बागवानी की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इनके यहां सभी पौधे मदर प्लांट से स्वयं तैयार करके बिक्री की जाती है, इसके अलावा इनके यहां प्लास्टिक गमले व सीमेंट से निर्मित गमले तथा गार्डन तैयार करने और पौधे लगाने के आर्डर भी लिये जाते है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं प्राप्त हो सकी है।

रिपोर्ट आलोक उपाध्याय इक्जिक्यूटिव एडीटर उत्तर प्रदेश