राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) स्मेक बनाने का कारखाना बरामद 1 किलो 900ग्राम अवैध अफीम बरामद स्मेक बनाने के लिए काम में लिए जाने वाले चुना, अमोनियम, सोडियम,एसिड आदि जप्त भारी मात्रा में अवेध स्मेक का कारोबार कर रहे लोगों को किया गिरफतार क्षैत्र में बनती है स्मेक 6 लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार दो लोग देवरी भान के एवं चार लोग देवरी मूंड के 11 किलो अफीम के घोर को नाली में डाल कर सबूत मिटाने का किया प्रयासों गिरफतार करने में पुलिस को आया पसीना पुलिस किसी भी कीमत पर पीछे हटने के मूंड में नहीं थी पुलिस ने मुलजिमों को चारों ओर से घेर लिया था मुलजिमों ने भागने का किया पुरा प्रयास काफी तादाद में थी पुलिस
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां
You must be logged in to post a comment.