रायबरेली;सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु नामांकन/सिफारिश 30 नवम्बर तक कराये उपलब्ध;जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु नामांकन/सिफारिश 30 नवम्बर तक कराये उपलब्ध रायबरेली 28 नवम्बर, 2019
वर्ष 2019 के सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु नामांकन/सिफारिश उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना तथा मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने निर्देश दिये हैं कि पुरस्कार हेतु पात्र व्यक्ति अथवा संगठन राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु महनभाव/संगठन के नाम राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा किये गये विलक्षण और असाधारण कार्य पर प्रकाश डालते हुये प्रशस्ति पत्र सहित भारत सरका के आनलाइन पोर्टल ूूण्दंजपवदंसनदपजलूंंतकण्उींण्हवअण्पद में उपलब्ध प्रारूप में उल्लिखित संगत ब्यौरा शामिल करने तथा उसे राष्ट्रीय एकाकीकरण विभाग के ई-मेल

दंजपवदंसपदजमहमतंजपवद244/हउंपसण्बवउ पर ंभेजा जाना है। पात्र व्यक्ति सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन करें ताकि सूचना को शीघ्र अति शीघ्र भेजा जा सके। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार के आनलाइन पोर्टल, राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से भी सम्पर्क कर सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरष्कार हेतु नामांकन/सिफारश करायी जा सकती है। 30 नवम्बर समस्त एसडीएम, बीडीओं, सीडीओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली