जर्जर स्कूल भवन को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैड़ला जागीर के गांव करनाल टांडा में सरकारी स्कूल की जर्जर भवन को लेकर ग्रामीणों में रोष ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि करनाल टांडा में बंजारा बस्ती के समीप बनी सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा राजकीय विद्यालय की भवन जंजर कभी भी छात्रों के साथ हो सकता है दुर्घटना
छिपाबड़ोद करनाल टांडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के , प्रधानाचार्य अफसाना खान ने बताया कि विद्यालय के जितने भी भवन है उनकी छातो में से पानी टपक रहा है और कभी भी वह गिर सकती है छात्रों के साथ दुर्घटना हो सकती है , प्रधानाचार्य ने बताया कि मैंने मेरे स्तर की कार्यवाही कितनी बार की है लेकिन प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है और ग्रामीण भी भी विद्यालय को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में 100 विद्यार्थी पढ़ते हैं और फिर भी यह पांचवीं कक्षा तक ही संचालित है उनका कहना है कि यह 8 वी तक संचालित हो और स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए, प्रधानाचार्य अफसाना खान ग्रामीण पानाचंद बंजारा लेख राम बंजारा लाखा बंजारा मुकेश बंजारा आदि ने विद्यालय को जाकर देखा और उन्होंने बहुत ही गंभीर स्थिति भाई वहां पर ग्रामीणों का काफी रोष है प्रशासन को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीआ बारा छिपाबड़ोद