मंडी बंद कराने को लेकर भारतीय किसान संघ ने सोंपा ज्ञापन

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि)  बारा छिपाबड़ोद एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक भारतीय किसान संघ की हुई बैठक में कृषि उपज मंडी एवं लहसुन मंडी को बंद कराने का भारतीय किसान संघ ने लिया निर्णय कृषि उपज मंडी के सचिव के नाम विज्ञापन संबंधित अधिकारियों को छिपाबड़ोद गोविंद नागर प्रचार प्रमुख ढोलम ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता और किसानों के साथ मिलकर कृषि उपज मंडी सचिव के नाम भारतीय किसान संघ के प्रदेश व्यापी आंदोलन को लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने मंडी सचिव छिपाबड़ोद मंडी बंद कराने का प्रदेश व्यापी आह्वान पर ज्ञापन सौंपा संघ के गोविंद नागर सुरेश नागर ओम प्रकाश नागर पृथ्वी पाल सिंह सिरोहीया हरनावदी जागीर राकेश बैरागी हरनावदी जानकी लाल जी समेत अन्य कई किसान उन्होंने मिलकर मंडी परिसर में पहुंच कर मंडी बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा उस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज भारतीय किसान संघ की बैठक बारा में संपन्न हुई बैठक में प्रांत के जिला के पदाधिकारियों ने तहसीलों के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत के अध्यक्ष व इकाई अध्यक्ष सभी तहसीलों के कार्यकर्ताओं को जिला के सभी कार्यकर्ताओं को वह किसानों को की सरकार ने किसानों को अपनी मांगों का चला रहा अनिश्चित कालीन धरने को लेकर जिले हेड क्वार्टर को इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के क्रम मैं अवगत कराया इस आंदोलन को ग्राम पंचायत वह गांव में ले जाकर दूध सब्जी फल फ्रूट अनाज मंडियों तक नहीं पहुंचने का बैठक में चर्चा हुई अगर सरकार ने 21 तारीख तक भारतीय किसान संघ की मांगों को की मांगों को सरकार ने वह राज्य सरकार ने पूरी नहीं की तो राज्य के स्तर को लेकर जयपुर चलो आंदोलन व इस आंदोलन को गांव में ले जाकर छोटी व बड़ी मंडियों को बंद करवाई जाएगी ऐसा बैठक में निर्णय लिया गया जिसमें बैठक में अटरू छाबड़ा छिपाबड़ोद किशनगंज अंता मांगरोल के पदाधिकारी शामिल रहे जिले से विक्रम जी सिरोहीया अमृत रामतीर्थ कोषाध्यक्ष जी छिपाबड़ोद ओम जी अतरौलिया सुरेश जी थाने वालों पहलाद जी गोविंद जी कोल्लम रामप्रसाद जी खंडा होलिया और भी नई कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आंदोलन के लिए सहमत हुए।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छिपाबड़ोद