गणेश चतुर्थी पर होगी ऑनलाइन भजन प्रतियोगिता

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि)  बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर के अध्यापकों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छिपाबड़ोद में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर ऑनलाइन भजन प्रतियोगिता करने का निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है इस प्रतियोगिता के अंतर्गत भैया बहिन अपने भजन का 2 या 3 मिनट का वीडियो बनाकर अपनी कक्षा के वाट्सएप ग्रूप पर भेज सकते हैं। यह प्रतियोगिता सभी कक्षाओं के भैया बहनों के लिए है ।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को विद्यालय में बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा।भैया बहिनो से आग्रह है कि वो आज से ही भजन गाने का अभ्यास शुरू करे ,प्रतियोगिता में केवल गणेश जी के ही भजनों पर विचार किया जायेगा।सभी भैया बहिन व अभिभावकों से निवेदन है कि वो गणेश चतुर्थी पर अपने अपने घरों पर ही पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न करें प्रधानाचार्य जोधराज नागर सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ौद

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद