ठगी के 70000/- रुपये के साथ एक नटवरलाल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में वरि0उ0नि0 अशोक कुमार निगम थाना मानिकपुर द्वारा सातिर ठग/नटवरलाल दिलीप उर्फ भोला पुत्र सत्यनारायण निवासी चन्द्रगहना थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को ठगी के 70000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 18.08.2020 को गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप उर्फ भोला द्वारा परदेशीलाल पुत्र रामपाल निवासी शिवनगर के बैंक एकान्ट से फर्जी यूपी0 आईडी0 बनाकर 122700/- निकाल लिये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 139/19 धारा 419/420/406/467/468/471/120बी भादवि0 पंजीकृत किया गया था। वरि0उ0नि0 तथा उनकी टीम द्वार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये गये अथक प्रयासों में सफलता प्राप्त करते हुये अभियुक्त दिलीप उपरोक्त को 70000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद शुदा धनराशि वादी परदेशीलाल को सुपुर्द किये गये तथा अभियुक्त द्वारा शेष धनराशि वापस करने की बात कही गयी।
बरामदगीः-
ठगी के 70000/- रुपये
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. वरि0उ0नि0 अशोक कुमार निगम थाना मानिकपुर
2. आरक्षी धर्मराज
3. आरक्षी रामजीशरण

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट