हत्या का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक-09.08.2020 को ग्राम सेसासुभकरा थाना मऊ में हुई हत्या के नामजद अभियुक्त अश्विनी मिश्रा पुत्र बालकृष्ण मिश्रा निवासी तिलौली थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-09.08.2020 को थाना मऊ अन्तर्गत ग्राम शिवपुर निवासी संजय गौतम द्वारा सूचना दी गयी ग्राम सेसासुभकरा के पास स्थित फायर बिग्रेड के पास उसके भाई सुशील गौतम पुत्र भूपत गौतम निवासी शिवपुर की राधेश्याम मिश्रा आदि 07 नफर निवासीगण तिलौली थाना मऊ द्वारा मार-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 168/2020 धारा 147/148/149/302 भादवि0 बनाम (1) राधेश्याम मिश्रा (2) बालकेश (3) विद्यासागर (4) लक्ष्मीनारायण पुत्रगण बालनाथ मिश्रा (5) गोलू मिश्रा पुत्र दीपनारायण (6) शिवमुनि पुत्र राधेश्याम (7) अश्विनी पुत्र बालकृष्ण निवासी तिलौली थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ द्वारा दिनाँक-12.08.2020 को हत्या के नामजद अभियुक्त लक्ष्मीनारायण व गोलू उर्फ पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ
2. वरि0उ0नि0 केशरी प्रसाद यादव
3. आरक्षी अमित कुमार
4. आरक्षी शिवम मिश्रा

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट