उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।किसान भाइयों से अपील है कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है। 45 सोसाइटी पर और61 प्राइवेट दुकानों पर कुल 30000 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध है ।23 अगस्त को 50000 बोरी इफको की खाद और आ जाएगी। किलो यूरिया की खाद की बोरी की कीमत ₹266. 50 पैसे हैं।इससे अधिक कीमत मांगता है तो उसे ना दें और तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना दें।सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह जिस भी दुकान पर खाद खरीदने जाएं तो निर्धारित मूल्य से अगर कोई अधिक मांगता है ,और खाद स्टॉक में होने पर भी नहीं देता है तो तत्काल मेरे कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बने कंट्रोल रूम में तत्काल फोन करके सूचना दें। इस कार्य के लिए कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 99184 0 39 61 फोन करके सूचना दे सकते आपकी समस्या तत्काल हल की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.