फतेहपुर जिले से गेगासो गंगा घाट पर स्नान करने आए युवक का पैर फिसलने से डूबकर हुई मौत

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के खजूर गांव निकट गंगा घाट गंगा पुल के पास जनपद फतेहपुर से गंगा स्नान के लिए कई लड़कों की टोली आई थी जिसमें से खजूर गांव के गोताखोर का कहना है कि यह सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे तभी अचानक एक लड़के का पैर फिसल जाने से गहराई में चला गया जिससे डूब जाने से उसकी मौत हो गई हम गोताखोर खजूर गांव के रहने वाले हैं तत्काल पुलिस को सूचना दी गई फिर हम कई गोताखोर गंगा में कूदकर काफी छानबीन किया बड़ी मशक्कत के बाद जब शव मिला तो बाहर निकाला गया क्षेत्रीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिफर कर दिया और इनके घर वालों को सूचना दिया गया तो क्षेत्र और घरवालों में हड़कंप मच गया

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ राजेश कुमार मौर्य रायबरेली