उत्तर प्रदेश योगी सरकार मैं नहीं थम रहा प्रतिबंधित आम, महुआ का कटान रायबरेली पुलिस विभाग और वन विभाग की मिलीभगत से वृक्ष माफियाओं के हौसले बुलंद

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली थाना गुरबक्श गंज क्षेत्र के अंतर्गत पुराई गांव हॉट मिक्स प्लांट के पीछे बड़ा आम का पेड़ काटा गया और उसी गांव के बाग में तीन महुआ के पेड़ काटे गए ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि दिनदहाड़े खुलेआम योगी सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां अब यहां के आला अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को नहीं रहा डर योगी सरकार प्रदेश के हर जिले से लेकर गांव-गांव तक वृक्ष लगाओ अभियान चला रहे हैं लेकिन योगी सरकार के अधिकारी चंद पैसों की लालच में वृक्ष माफियाओं से मिलकर हरे पेड़ कटवा ते हुए प्रतिबंधित पेड़ कटाई अभियान चला रहे हैं अब देखना यह है कि सरकार बच माफियाओं और जिला रायबरेली के वन विभाग अधिकारी व पुलिस विभाग पर क्या कार्यवाही करती है या फिर सिर्फ वृक्ष ए अभियान लगाओ कागज पर ही धरा रह जाएगा

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ राजेश कुमार मौर्य रायबरेली