हरतालिका तीज ओर श्री वराह जयंती के उपलक्ष में हरियालो राजस्थान अभियान पर किया आम के पौधों का रोपण।

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) छीपाबडौद पंचायत समिति परिसर में स्थित कार्यालय,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के सामने के परिसर में वर्षात के समय आम की गुठलियों का बीजारोपण कर 1 माह पूर्व उगाया गया था।समग्र शिक्षा के कार्मिक गुलाब चंद मीणा के अनुसार परिसर के बीजारोपण से आम के 21 पौधे अंकुरित हुए थे मीणा नें बताया कि शुक्रवार को व्याख्याता शंकर लाल नागर जो हरनावदा शाहजी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी,कार्यक्रम अधिकारी भी है ने कहा कि आज हरतालिका तीज है और आज हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण किया जाना चाहियें इस उद्देश्य को ध्यान में रख परिसर में बीजा रोपण से उगे आम के पौधों का मनोहर लाल सुमन,गुलाबचंद मीणा के सहयोग से एनएसएस प्रभारी व्याख्याता शंकर लाल नागर नें आम के बीजों से अंकुरित हुए पोधों का परिसर में रोपण किया गया।समग्र शिक्षा के आरपी रतन सोनीं,सूर्य प्रकाश शर्मा,दीपक आदि नें परिसर में लगायें पोधों की पेड़ बनने तक रक्षा करनें की जिम्मेदारी ली गयीं।कार्यक्रम अधिकारी नागर नें कहा कि वर्तमान में पेड़ विहीन घरती पर हरियाली की महती आवश्यकता है पेड़-पौधें लगानें से बड़ा पुण्य अभी दूसरा नही है।हमारा वर्तमान की परिस्थितियों में स्वार्थ वस किसी व्यक्ति पर किया खर्च कभी वापस नही आता परन्तु पौधों पर जानें-अनजाने भी किया खर्च प्रकृति से कई गुना फल के रूप में अवश्य लौटकर आता है धरती पर हम अमर नही हो सकते पर पेड़ों के रूप में हमारी कीर्ति हमेशा रहेगी इसलिए हर नागरिक को धरती पर पुण्य कार्य के रूप में कम से कम एक पौधे का रोपण कर पेड़ बनने तक बालक की तरह उसका पालन-पोषण करें जिससें राज्य और देश में हो रहे वायु प्रदूषण से ओर वातावरण के शुद्धिकरण से कोरोना जैसी बीमारियों से भी निजात मिलेंगी।कार्यक्रम अधिकारी नागर ओर समग्र शिक्षा अभियान के आरपी रतन सोनीं नें वीडियो के माध्यम से सभी नये-पुरानें सेवार्थीयों से ओर विद्यालयों के विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अन्य सभी कार्मिकों से भी अपने स्कूल, ग्राम,बस्ती में पौधारोपण कर स्थानीय कार्यालय में लगाए पोधों के पौधारोपण की सूचना देनें की अपील की गयीं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारां छीपाबड़ौद