पीथपुर घाटी पर भारी मात्रा में बिखरी पड़ी सरकारी अस्पताल की दवाईयों की खैप

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीथपुर के समीप करणी घांटी के नाम से पहाड़ी पर बिखरी पड़ी सरकारी अस्पताल की दवाईयों की खैप ग्राम पंचायत पीतपुर के करणी घाटी पर सरकारी दवाइयों की भारी मात्रा में बिखरी पड़ी होने की जैसे ही सूचना मिली सूचना पर जैसे ही जाकर देखा तो वहां पर घाटे पर अधिक मात्रा में सरकारी दवाइयां निकली हुई पड़ी थी जहां राहगीरों एवं बकरियां एवं भैंसें चराने वाले चरवाहे से जानकारी लेने पर बताया गया है कि यह दवाइयां यहां पर तीन-चार दिनों से बिखरी पड़ी है और एक बड़ा बॉक्स पढ़ा होना बताया जिसे जानवरों ने बिखेर दिया एवं हल्की बरसात होने से दवाइयां पूरी मात्रा में खराब हो चुकी थी अभी फिलहाल में वहां पर काफी मात्रा में दवाइयां बिखरी पड़ी है जिसकी सूचना छिपाबड़ोद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दी गई थी जिस पर छिपाबड़ोद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर जाकर देखा और जानकारी देते हुए बताया गया है कि दवा या तो सरकारी है लेकिन दवाइयां नहीं है गौरतलब है कि ऐसे में सरकारी दवाइयों की भारी खेप बिखरी पड़ी होने से आने जाने वाले राहगीरों ने बताया कि इस तरीके से पढ़ी हुई दवाइयां सरकारी अस्पताल की ही है जिस पर राजस्थान सरकार निशुल्क का लेबल लगा हुआ है और दवाइयां लेकिन इस बात से पल्ला झाड़ रही है कि यह दवाइयां हमारे यहां की नहीं है। जबकि उस सत्र में 34 सब सेंटर भी हैं सब सेंटर पर एएनएम से जानकारी लेने पर एएनएम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि यह दवाइयां हमारे द्वारा नहीं फेंकी गई है ऐसे में सवाल उठता है कि मोबाइल वैन भी गांवों में प्राथमिक उपचार के लिए भ्रमण करती है लेकिन छिपाबड़ोद चिकित्सा अधिकारी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि यह दवाइयां हमारे यहां की नहीं है और इसको लेकर बाराम सीएमएचओ को इसके बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है उसी दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि यह दवाइयां फितूर घाटी पर पड़े होने की चार-पांच दिन से सूचना मिल रही थी राम प्रसाद वर्मा ने जाकर देखा तो वहां पर पड़ी हुई थी उसी दौरान बकरियां चराने वाले चरवाहों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि जानवर खा रहे हैं जिससे जानवरों में बीमारी का अंदेशा लगाएं आज भी वहां पर मौजूद है । करणी घाटी पर बिखरी पड़ी दवाइयों में सभी तरह की बच्चे बूढ़े महिला समेत अन्य सभी तरह की दवाईयां बिखरी पड़ी है।

दो तीन दिन से सूचना मिल रही थी की करणी घाटी पर सरकारी दवाइयों की बहुत ज्यादा मात्रा में बिखरी पड़ी है जिसपर वहां जाकर देखा तो वहां पर काफी मात्रा में दवाइयां बिखरी हुई थी जिसको लेकर पीथपुर एएनएम से जानकारी ली जिसपर एएनएम द्वारा बताया गया है कि यह दवाइयां हमने नहीं डाली है। लेकिन यह दवाइयां किसने फेंखी है इसके जानकारी तो चिकित्सा विभाग द्वारा ही दी जाएगी और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए,,, रामप्रसाद वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत पीथपुर

पीथपुर करणी घांटी पर सरकारी दवाइयों की पड़ी होने की खबर मिली थी जिस पर वहां जाकर देखा और दवाइयों के सैंपल भी लिए इसके बारे में चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और यह दवाइयां सरकारी तो है लेकिन छिपाबड़ोद चिकित्सालय की यह दवाइयां नहीं है,,,, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हरिसिंह मीणा छिपाबड़ोद

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद