मिट्टी के गणेश जी की स्थापना करेगा आदर्श विद्या मंदिर परिवार

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर में मिट्टी के गणेश जी की स्थापना करेगा आदर्श विद्या मंदिर परिवार
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के भैया बहिनों एवं आचार्य दीदियो के परिवारों में मिट्टी के गणेश जी स्वयं भैया बहिन तथा आचार्य दीदी जी अपने हाथों से बनाकर अपने अपने घरों में स्थापित करेंगे, देश और दुनिया इस समय कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं इस कारण विद्यालय बन्द है आनलाईन मीटिंग कर यह तय किया गया कि सरकारी गाईड लाईन की पालना करते हुए अपने अपने घरों पर ही गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करते हुए सादगी पूर्ण ढंग से मनायेंगे, पर्यावरण व प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ जाती है मिट्टी प्रकृति में सबसे पवित्र होती हैं हमारी सृष्टि के पंच तत्वों में से एक है इसलिए मिट्टी के गणेश जी बनाने से पर्यावरण की शुद्धता भी बनी रहेगी तथा गणेश जी की आराधना भी होती रहेगी इस कारण मिट्टी के गणेश जी बच्चों के हाथों से बनवाया जा रहा है इस कारण बच्चों को उर्जा को भी सही दिशा मिलेगी तथा हमारे संस्कार भी प्राप्त होंगे, चयनित भैया बहिनों को पुरस्कार भी दिए जायेंगे सभी अभिभावकों से भी निवेदन किया है कि मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा बनाने में सहयोग प्रदान करे सभी आचार्य दीदी भी चल दूरभाष के माध्यम से भैया बहिनों को प्रेरित कर रहे हैं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद