उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) हनुमानगंज:प्रयागराज:-सरायइनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार में आये दिन मुसाफिरों को लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। सड़क पर वहाँ के व्यापारियो व दुकानदारो द्वारा अवैध अतिक्रमण इस तरह है कि सड़क के किनारे एक इन्च भी जगह वहाँ नही छूटी हुई है। बाजार के व्यापारियों द्वारा रोड पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करके रोड के किनारे इतनी जगह भी नही छोड़ते की आदमी वहाँ से पैदल भी लिकल सके.जहा एक तरफ कोरोना वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है और इससे बचने के लिए एक गज दूरी बरतने को भी डॉक्टरों द्वारा आम जनमानस को कहा गया
है लेकिन ऐसे लम्बे जाम में लोगो को इतनी जल्दी रहती है कि एक गज तो दूर की बात है लोगो को तो एक इन्च भी एक दूसरे से दूर नही खड़े रहते तो इस वायरस से लोगो को छुटकारा कैसे मिल सकता है। हनुमानगंज बाजार पूरी तरह से जीटी रोड पर स्थित है और वहाँ पर दिनभर में हजारों की संख्या में गाड़ियो का आवागमन रहता हैं. हनुमानगंज बाजार में ही सरायइनायत की चौकी भी स्थित है उसके बावजूद भी वहाँ के लोग सड़क से अतिक्रमण हटाने का नाम नही ले रहे है यदि इसका विरोध कोई भी
व्यक्ति करता है तो वहाँ के ही व्यापारी व दुकानदार विरोध करने वाले को धमकाने लगते है ।सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत कई बार की गई लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी.हनुमानगंज बाजार की स्थिति आज तक जस की तस बनी हुई हैं यदि सरायइनायत थाने में कोई नया थाना प्रभारी आता है तो थाने के प्रभारी पहले दिन अपनी पूरी टीम को लेकर फ्लैकमार्च करके वहाँ अतिक्रमण को हटा तो देता है लेकिन दूसरे ही दिन हालात फिर से उसी तरह से हो जाते है जब हनुमानगंज के व्यापारी पुलिस से नही डरते तो
आम जनमानस का क्या हाल होता होगा। हनुमानगंज बाजार से अतिक्रमण यदि हटा दिया जाय तो लोगो को आवागमन में दिक्कतों का सामना तो नही करना पड़ेंगा।
रिपोर्टर:- शिव बहादुर यादव प्रयागराज
You must be logged in to post a comment.