पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में समसा कार्यालय में सन्दर्भ रतन सोनी को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तत्वाधान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन भिजवाया गया!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम से लिखित हस्ताक्षय युक्त ज्ञापन समसा कार्यालय में सन्दर्भ व्यक्ति रतन सोनी को दिया गया!
ज्ञापन में पैराटीचर्समदरसा पैराटीचर्स, शिक्षा सहयोगियों सहित को नियमित करने की मांग की गई है!केसरी ने बताया कि यह मांग 2008 से ही चल रही है! तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सरकार ने राजस्थान के हजारों पैराटीचर्स को प्रबोधक के पदनाम से नियमित किया था जो प्रशिक्षित थे! लेकिन जिन्होंने 2008 के बाद शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त किया है सरकार ने उन्हें आज तक नियमित नही किया है! जिससे उनको भारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! परिवारों को चलाने, बालको को पढ़ाने में समस्याएं आ रही है!सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा के अनुसार शीघ्र ही नियमित का आदेश जारी नही किया तो राज्य व्यापी आंदोलन किया जायेगा!ज्ञापन के समय संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,मंत्री ओमसिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन उपाध्यक्ष चेतन गुर्जर सहित उपस्थित रहे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद