योगी सरकार में नहीं थम रहा गोवध अधिनियम के तहत गिरफ्तार चार अभियुक्तों को भेजा गया जेल ।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र मनीराम पुर गांव में बीते 20/8/2020को उपेन्द्र सिंह अपनी पालतू गाय व उसके दो बच्चो को बाग में चराने गया था । वहां से पानी पीने घर चला गया । जब वापस लौटा तो गाय की एक बछिया गायब मिली । जब उसकी खोजबीन की गई तो पास जंगल में दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई थी उसका शव छत विछत अवस्था में पड़ा था । पीड़ित ने छः लोगो के नामजद कर गौवंश की हत्या का आरोप लगा कोतवाली ऊंचाहार में तहरीर दी । कोतवाल पंकज तिवारी ने गोवध अधिनियम 435/20 धारा 3/5/8 में मुकदमा दर्ज कर छह अभियुक्तों में चार को गिरफ्तार कर जिनमें 1.पप्पू उर्फ महबूब पुत्र सब्बीर हसन, 2.मो अख्तर पुत्र असगर अली, 3.मो अफसर पुत्र असगर अली,4. अब्बास अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी खुर्रम पुर ऊंचाहार को जेल भेज दिया जिनके पास दो अदद गाय काटने में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया ।

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य रायबरेली