राजस्थान ( दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में नेहरू युवा केंद्र बारां (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार )जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर जी के मार्गदर्शन में विवेकानंद युवा मंडल आखाखेड़ी अध्यक्ष पवन वैष्णव ने बताया ऑनलाइन आखाखेडी फिट इंडिया क्लब का हुआ गठन इस क्लब के निम्न कार्यक्रम होते हैं युवाओं में फिटनेस की आवश्यकता को समझाते हुए, शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न प्रकार के योग प्राणायाम सूर्य नमस्कार प्रातः काल दौड़ रस्सी कूद परंपरागत खेलों और यहां तक की घरेलू कार्यों जैसे झाड़ू पहुंचा को भी फिटनेस देने के लिए माध्यम बना सकते हैं इसलिए सभी स्वयंसेवकों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और फिटनेस एक्टिविटी में निरंतर भागीदारी निभानी चाहिए इस से युवा पीढ़ी डिप्रेशन मुक्त होकर अपने दैनिक क्रिया कलापों में अपना ध्यान लगा सके क्लब के सदस्य निम्न है दिनेश मीणा जितेंद्र मीणा हरि ओम वैष्णव हेमंत वैष्णव लोकेश मीणा कुलदीप मीणा गुड्डू मीणा पवनेष मीणा रवि मीणा पवन राजा सोनू मीणा आदि।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.