अवारा सांड़ को पीट पीट कर धारदार हथियार से किया घायल

राजस्थान ( दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल 22अगस्त उपखण्ड के ग्राम पाडलिया में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक आवारा सांड के पीठ मे धारदार हथियार से वार कर लहुलुहान कर दिया और घाव मे कीड़े पैदा होने से बदहाल होकर इधर उधर भटकते सांड को देखकर ग्रामीण धनराज गौचर नाथूलाल मेहरा घन्श्याम पांचाल विनोद बैरवा ने ग्राम पंचायत मुख्यालय हिगोनियां पर नियुक्त पशुधन सहायक हिमांशु धारवाल को मानवता के नाते सूचना देकर उपचार करवाकर गौभक्त का परिचय दिया है।क्षैत्र के गांवो में इन दिनो आसपास खेतो मे फसलों से खेत लबरेज है, लेकिन आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी से खेतो मे पकने आई सोयाबीन उडद मक्का व अन्य फसलों को चट करने व नुकसान पहुंचाने से किसानों को नुकसान पहुचा रहे है पशुपालको ने अपने अपने गौवंश मकान मे खूटे से नही बांधकर खृल्ला अवारा छोड रखा है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां