पूर्व प्रधान को दंबगों ने पीट पीटकर किया लहुलूहान सिर पर गंभीर चोटें

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि )ऊँचाहार रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के कबीर चौराहे पर किसी बात को लेकर दो लोगों ने ईटों से पीटपीट कर पूर्व प्रधान को लहूलुहान कर दिया,स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह प्रधान की जान बच पायी, वहीं प्रधान को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिलाअस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कमोली ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान शिवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ चुन्नू सिंह की नगर के रेलवे क्रासिंग पर स्कूल ड्रेस की दुकान है।शनिवार को प्रधान किसी काम से दुकान पर आए थे और वापस घर लौट रहे थे तभी कबीर चौराहे पर मौजूद दो लोगों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उसके बाद दोनों युवकों ने प्रधान को ईटों से पीटपीट कर लहूलुहान कर दिया।और हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रधान को सीएचसी लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली