जिले में कोरोना का संक्रमण कम नही कल आई रिपोर्ट में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर, । जिले में कोरोना का संक्रमण कम नही हो पा रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में एक बार फिर 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि शनिवार को 42 लोगों को ठीक हो जाने पर घर भेज दिया गया। शनिवार को आई जांच में 15 लोग एन्टीजन टेस्ट में पाजिटिब पाये गये जबकि 15 अन्य लोग आरटीपीसीआर व टू-नाट से पाजिटिब पाये गये । जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 637 हो गई है जिनमें कुल सक्रिय केस 171 हैं। दो दिनों में पांच दर्जन लोगों में कोरोना का संक्रमण पाये जाने से जिले में उसके प्रसार को समझा जा सकता है। शनिवार को संक्रमित पाये गये लोगों में कटेहरी विकास खण्ड के खेमापुर गांव में एक महिला व एक पुरूष शामिल हैं। जहांगीरगंज विकास खण्ड के मदैनिया गांव में तीन तथा लखनडीह में एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है। जिला मुख्यालय के शाहजहांपुर मोहल्ले में एक महिला तथा स्टेट बैंक कर्मियों के सम्पर्क में आये दो लोगों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सैदापुर में एक तथा इन्द्रलोक कालोनी की एक महिला व सब्जी मण्डी के एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रामनगर के मंसूरगंज में बसखारी के रामडीहसराय में तथा भियांव के पक्खनपुर बिछैला में भी एक -एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि है। इसके अलावां अखण्ड नगर सुल्तानपुर के एक व्यक्ति में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।