कानपुर और इटावा के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन जीते मेडल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।बेसिक की मंडल स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं के दूसरे दिन कानपुर व इटावा का जलवा रहा।इसमें कानपुर नगर, कानपुर देहात,इटावा, फर्रुखाबाद,औरैया,कन्नौज से आए 200 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।नौबस्ता स्थित चित्रा स्पोर्ट्स मैदान पर जूनियर स्तर बालक वर्ग में लंबी कूद व कुश्ती में कानपुर नगर ब्लॉक के रौनक प्रथम रहे।ऊंची कूद में इटावा के भानुप्रताप प्रथम रहे।

बालिका वर्ग की लंबी कूद में कानपुर नगर की बबली प्रथम, ऊंची कूद में कानपुर नगर की पूनम पाल प्रथम रही। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की लंबी कूद में इटावा के आयुष प्रथम रहे, जबकि बालिका वर्ग में ऊंची कूद में इटावा की शबाना प्रथम रही। कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक व बालिका वर्ग में इटावा प्रथम रहा। जूनियर व प्राथमिक स्तर की खो-खो में फर्रुखाबाद ब्लॉक प्रथम रहा। इस मौके पर एबीएस जगदीश जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी शालिनी रणंजय सिंह रणजय सिंह,रीता,सुरेश गौड,राजेश यादव,सचिन,पुष्पेंद्र, प्रशांत,प्रीतम,निधि सिंह, रत्नेश,आलोक अवस्थी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर