*निशुल्क नेत्र एवं जांच शिविर में 80 रोगियों की जांच*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां किशनगंज 29 नवम्बर किशनगंज के रामपुरिया में जाट भोजनालय पर निशुल्क नेत्र एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन उम्मेद सिंह उर्फ टिंकू जाट के द्वारा आयोजित किया गया शिविर में कोटा के नेत्र चिकित्सकों ने भाग लेकर यहां आए मरीजों की जांच व उपचार किया गया शिविर में दोपहर तक करीब 80 नेत्र रोगियों की जांच की गई कोटा से महिला चिकित्सक प्रज्ञा सोलंकी द्वारा मरीजों की जांच और उपचार किया गया चिकित्सक प्रज्ञा सोलंकी ने बताया कि जिन मरीजों की आंखों का ऑपरेशन होगा उन मरीजों को कोटा के डीडी नेत्र चिकित्सालय में भर्ती कराकर उनका ऑपरेशन किया जाएगा और उनको उसके बाद उन्हेंउनके घर पर छोड़ा जाएगा इस शिविर में आयोजक टीटू द्वारा मरीजों के लिए खानपान की व्यवस्था की गई फिर मैं 2:00 पर तक मरीजों का आने का क्रम जारी था

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां किशनगंज