उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज रायबरेली । प्याज की आसमान छूती कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही । रायबरेली से लालगंज तक के रिटेलर मार्केट में 1 किलो प्याज करीब 60 से 65 रु. तक के दाम पर लोगों के किचन में पहुंच पा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मंडियों में प्याज की सप्लाई नहीं बढ़ती तो कीमतें और बढ़ सकती हैं । लालगंज की लोकल सब्जी मंडी में प्याज 70 से ₹80 दिख रहा है। दुकानदारों कहना है कि पहले वे 1 दिन में 30 से 50 किलो प्याज बेच देते थे । आज 10 किलो प्याज बेचना भी मुश्किल हो गया है।
पिछले 3 दिनों में प्याज की कीमत 10 से ₹20 की बढ़ोतरी हुई है। प्याज व्यापारियों की मुताबिक 15 दिसंबर तक प्याज की कीमतों में कमी आने की कोई संभावना नहीं है । इस बाबत जब किसानों से कारण पूछा गया । उनका कहना है नासिक गुजरात में लगातार बारिश होने की वजह से नंबर दिसंबर में निकलने वाली प्याज की फसलें खराब हो गई है ।यही कारण है कि लगातार प्याज की कीमतों में उछाल आ रहा है । केवल दो तीन राज्यों से प्याज की सप्लाई होने के कारण डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.