राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) किशनगंज 30 नवंबर किशनगंज तहसील में पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों के काम नहीं होने से किसान तहसील के चक्कर काट रहे हैं और उनको कृषि कार्य के लिए परेशान होना पड़ रहा है बाराजिला परिषद सदस्य काशीराम मीणा ने उपखंड अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन देकर पटवारियों के रिक्त चार्ज वाले कानूगो पटवारियों में काम करने से जनता परेशान हो रही है उन्होंने ज्ञापन देकर अवगत कराया कीकिसान आए दिन तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और किसान अपने जरूरी काम के लिए परेशान हो रहे हैं उड़द सोयाबीन बीज रजिस्ट्रेशन हेतु काम नहीं मिलने तथा बैंकों ससंबंधित नकल नक्शा कुछ भी
नहीं बना रहे हैं इससे किसान व आम जनता भारी परेशान हो रही है जिला परिषद सदस्य काशीराम मीणा ने प्रशासन से शीघ्र ही पटवारियों से किसानों के कार्य करने की मांग की है
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां किशनगंज*
You must be logged in to post a comment.