दुल्हन की तरह सजाया गया नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

-राऊतपुर की महिला ग्राम प्रधान कुमारी देवी का प्रयास रंग लाया-

संवाददाता खुटहन जौनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राऊतपुर गॉव में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय बुधवार को बनकर तैयार हो गया है। ग्रामीणों में सौंदर्यबोध व स्वच्छता का एहसास कराने के लिए ग्राम प्रधान कुमारी देवी ने शौचालय को विभिन्न प्रकार की पेंटिंग व स्लोगन से दुल्हन की तरह सजा दिया है। अब ऐसे ग्रामीणों को खुले में शौच कुप्रथा से मुक्ति मिल सकेगी जो पात्र होते हुए भी भूमिहीन होने के कारण अपने घर शौचालय नही बनवा पाये थे। प्रेरणादायक शौचालय गॉव में बनने से केंद्र व राज्य सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को बल मिल सकेगा। कोरोना काल मे भी ग्रामीण इसे देखने से अपने आपको रोक नही पा रहे है। हालांकि इस दौरान लोग शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रख रहे है। अत्याधुनिक शौचालय निर्माण मे प्रधान पति मोहन गुप्ता का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि यह सामुदायिक शौचालय शहर के सुलभ कॉम्प्लेक्स की तर्ज पर बनाया गया है। जिसमे महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग सीटों की व्यवस्था है। स्नान के लिए भी अलग अलग कक्ष की व्यवस्था है। पानी की समुचित उपलब्धता के लिए परिसर में समरसेबल पंप लगाया गया। परिसर को हरा भरा व सुंदर बनाने के लिए फूल के पौधे लगाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा भूमिहीन तबकों को समग्र ग्राम विकास की इस प्रकार की योजना देने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है।