यूपी0 112 में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अकिंत मित्तल द्वारा जनपद में प्रचिलत यूपी0 112 के कर्मियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये यूपी0 112 मुख्यालय से प्रदत्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। थाना कोतवाली कर्वी में संचालित पीआरवी 2030 में नियुक्त मुख्य आरक्षी छोटेलाल, मुख्य आरक्षी मनीष द्विवेदी, आरक्षी रज्जन शिवहरे, आरक्षी शमशाद, आरक्षी चालक राजीव कुमार, आरक्षी चालक शाहजहां, पीआरवी 2029 में नियुक्त आरक्षी नसीर, होमगार्ड चालक राधेश्याम, पीआरवी 4441 टूव्हीलर में नियुक्त आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी उत्तम सिंह आरक्षी अंकुश पाल, होमगार्ड सहदेव, होमगार्ड मुन्नीलाल, होमगार्ड रामकरन तथा पीआरवी 4441 टूव्हीलर में नियुक्त आरक्षी प्रशांत यादव होमगार्ड फूलहसन को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कर्मियों द्वारा अपनी डियूटी पर रहकर समय से इवेन्ट पर पहुंचकर पीडितों की मदद की है।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरुप पाण्डेय, प्रभारी डायल 112 राजशे कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट