ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में खोयी हुयी बच्ची को माता-पिता से मलाया

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपहृतों एवं गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं उनकी टीम द्वारा हुयी बच्ची के माता-पिता को खोजकर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को मण्डी गेड के पास घूमती हुयी एक बच्ची मिली जो रो रही थी। आस-पास बच्ची के माता-पिता को खोजा गया तो नहीं मिले, इसके पश्चात कर्वी में कई स्थानों में बच्ची के माता पिता को खोजा गया तो लगभग 02 घण्टे के बाद बच्ची के माता पिता मिले। बच्ची के पिता ने अपना नाम फौजी निवासी नाई हस्तम थाना गिरवां बांदा बताया तथा यह भी बताया कि वो कर्वी में अपनी ससुराल आया हुआ था, बच्ची सीमा खेलते खेलते कहीं चली गयी थी। बच्ची को पाकर बच्ची के माता पिता के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी ने बच्ची सीमा के माता पिता को बच्ची का ध्यान रखने हेतु कहा गया।
*बच्ची से माता पिता को मिलाने वाली टीमः-*
1. पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी0
2. आरक्षी अनुज यादव
3. महिला आरक्षी संगीता

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट