*राजपुरा खालसा में चंद्रप्रकाश मालव के मकान में चोरों ने किया हाथ साफ*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के राजपुरा खालसा में 26 नवम्बर की मध्य रात्रि को करिबन 1.30 बजे के लगभग चंद्रप्रकाश मालव अध्यापक के मकान में अज्ञात लोगों ने मैंन गैट के दो ताले तौड़कर अंदर घुसे जहां से एक लोहे संदूक जिसमें पंद्रह हजार रुपए नगद और दो जोड़ी तौड़ियां ओर पांव कि बिछीयां ले गए उस समय घर पर चंद्रप्रकाश मालव और पुत्र वधू ही थे। चौरों के हाथ से अचानक लकड़ी छूटकर गिर गई जिससे वहां सो रहे चंद्रप्रकाश की नींद खुल गई और उस समय मकान के चौक में तिन व्यक्ती नजर आए जिनका पिछा किया तो भाग निकलने में कामयाब हो गए और दो व्यक्ती संदूक लेकर भाग गए जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। पीड़ित चंद्रप्रकाश मालव अध्यापक के पुत्र संदीप मालव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हम सभी लोग 26 नवम्बर को हमारे परिवार के समारोह में छीपाबड़ौद गए थे उसके बाद मेरे पिताजी गांव राजपुरा खालसा आ गए और मेरी मम्मी छीपाबड़ौद मैं रुक गई उसके बाद में छीपाबड़ौद से अठरु जीएसएस के प्रोग्राम में निकल गया उसके बाद रात्रि को करिबन 2.35 पर मेरे पास फोन आया कि घर में चोर घुस गए उसी दौरान में अठरु से रवाना हुआ उस समय मेरे साथ तीन दोस्त और एक मेरी भुवा का लड़का साथ था जिसे मेंने दिगोद खालसा में छौड़ दिया उसके बाद जैसे ही हम गांव राजपुरा खालसा में पहुंचे वहां हमने फोरव्हिलर गाड़ी रामकिशन मारोठिया के मकान के पास गली के कोर्नर के पास खड़ी की उस समय पांच अज्ञात व्यक्ति एक टाटे के पास हमारी गाड़ी की लाइट देखकर ओर आवाज सुनकर चुप गए मेरे साथी के चिल्लाने पर हमने चोरों का पीछा किया तो कुछ दुरी के बाद चोर रौड़ से खैतों कि ओर भाग निकलने में कामयाब हो गए और हम लोग उन लोगों तक नहीं पहुंच पाए उसके बाद हमने छीपाबड़ौद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान