राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेतकोलू के गांव बोरखेड़ी में शुक्रवार दोपहर को सर्दी में पानी ठंडा होने के कारण मगरमच्छ पानी के बाहर निकल आया जिसके कारण ग्रामवासियों मैं हड़कंप मच गया कांग्रेस नेता बृजराज मीणा बोरखैड़ी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि बोरखेड़ी गांव में शुक्रवार दोपहर को मगरमच्छ की ग्रामिणों के द्वारा फोन कर बताया गया कि गांव में मगरमच्छ आ गया जिसकी सुचना बृजराज मीणा बोरखैड़ी ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी जिसपर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर एक घंटे की मशक्कत के बाद छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के खजुरिया के ल्हासी बांध में छौड़ा गया। बृजराज मीणा ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी रमेश महेश हरिबल्लभ मालव कृष्णा सुनिता समैत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वन विभाग की टीम ने उबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए जाकर मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया इसी दौरान ग्रामीणों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा और दैखते ही दैखते ग्रामिणों की भीड़ जमा हो गई।करिबन एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामवासियों के सहयोग से वनकर्मियों ने मगर मच्छ को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ल्हासी बांध में सुरक्षित छौड़ा गया।इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मगरमच्छ सर्दी में धूप सेंकने के लिए मगरमच्छ नदी के बाहर किनारे पर निकलकर सूखी जगह पर आ जाते हैं।ओर कई बार मगरमच्छ या तो वापस नदी में पानी में उतर जाते हैं या फिर मगरमच्छ उबड़-खाबड़ रास्तों से गांवों से गांवों में घुस जाते हैं जिसके कारण ग्रामवासियों मैं हड़कंप मच जाता है।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.