राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता 20 नवम्बर कस्बे में रात्रि के समय करीब 2 बजे से लेकर विधुत विभाग की फ्लाइंग टीमो से नगर में हो रहे अवैध ओर सही के नक्षणो को लेकर हड़कम्प मच गया जिससे आम लोगों में राज्य सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली रात्रि में हर किसी को नींद से जगाना हर किसी को बुरा लगा कई लोग ने हतपाई तक उतर आये पर पुलिस बल से घटनाएं नही हो सकी किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव नीलाभ गुर्जर, जिला प्रवक्ता कांग्रेस शिवराज चौधरी राधा किशन नागर ने कहा कि मामले को ऊर्जा मंत्री बी ड़ी कल्ला ओर खनन मंत्री प्रमोद भाया से वार्ता कर समाधान करेगे वही रात्रि की कार्यवाही सही नही है दिन में कार्यवाही करना चाहिए।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता*
You must be logged in to post a comment.