उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । पुलिस ने तीन आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाच कार्यवाही शुरू की। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि अर्ध विक्षिप्त सलीम की विधवा मां आयशा बानो की जमीन पर भू माफियाओ नजर होने के कारण घर छोड़कर अपनी बेटी के साथ इसी थाना क्षेत्र चिर्रा जगन पुर मे रहने लगी। लेकिन बेटा कैथानी बाग मे रह गया। विगत 16अगस्त को बडागांव निवासी मोहम्मद जाहिद अखलाक अहमद दिलशाद ने मो सलीम से फर्जी तौर पर खरीदने की बात कह जेसीबी से उक्त घर को गिरा देने की तहरीर दी है। नामजद दी गयी तहरीर के अनुसार उक्त आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना स्थानीय चौकी प्रभारी राम अवतार राम को सौंपी गयी है।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.