चैनलों के माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान हेतु कार्यशाला का आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नूरपुर।गुरुवार को नगर स्थित खालसा इंटर कॉलेज में नूरपुर ब्लॉक के प्रधानाचार्यो द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रारचार्यों ने, ज्ञान गंगा,दूरदर्शन,व स्वयं प्रभा,चैनलों के माध्यम से माध्यमिक व प्रादेशिक छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने हेतु सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रशिक्षण लिया।कार्यक्रम में कार्यशाला को संबोधित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल मुरादाबाद विनय कुमार पाण्डय ने बताया कि शिक्षकों का कर्तव्य है कि वह छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर की बातों को भी बताएँ।उन्होंने कहा कि की वह हमेशा अध्यनशील होते हुए भी अद्यतन रहे।पहले समय के शिक्षकों व वर्तमान शिक्षकों का मुल्यकान किया जाए तो।सुविधाओं के मामले मे वर्तमान शिक्षक बहुत आगे है।लेकिन फिर भी हम उनके जैसा गुणवत्ता युक्त शिक्षा छात्रों को नही दे पा रहे है।जिला विद्यालय निरीक्षक राजैश कुमार ने बताया की सरकार छात्रों को पोशाक, मध्याह्न भोजन, साइकिल,छात्रवृत्ति व अन्य सुविधा उपलब्ध करा रही है।उन्होंने कहा कि फिलहाल जो शिक्षा की स्थिति है उसका मंच से वर्णन नही किया जा सकता।हमें शिक्षा को आगे बढ़ाना है।इस मोके पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल मुरादाबाद विनय कुमार पाण्डेय,जिला विद्यालय निरीक्षक राजैश कुमार बिजनोर,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि डॉ निशांत यादव,नोडल अधिकारी अनिल यादव,श्रीमती उमारानी,सुनिल प्रकाश त्यागी,व विद्यालय के समस्त प्रारचार्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन स0 गुरुचरण सिंह ने किया।

रिपोर्टर दिव्या सिंह प्रभारी बिजनौर