ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए तहसील चांदपुर इकाई का पुनर्गठन किया गया।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नूरपुर। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ० भानु प्रकाश वर्मा के निर्देश पर कस्बा नूरपूर में जिला संगठन मंत्री वरिष्ठ पत्रकार सरदार गुणवंत सिंह राठौर के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में तहसील अध्यक्ष यशपाल सिंह की देखरेख में तहसील इकाई का पुर्नगठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नबावुद्दीन महामंत्री, विजेंदर शर्मा, नरेश फौजी को तहसील उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि पत्रकार सुरेंद्र शर्मा संगठन मंत्री, डॉक्टर थम्मन सिंह कोषाध्यक्ष,
परम सिंह मीडिया प्रभारी, मन्नान सैफी प्रचार मंत्री, विरेंदर चौधरी मंत्री, मौ० शाहनवाज व डॉक्टर एहतेशाम अंसारी संरक्षक बनाये गये।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष यशपाल सिंह ने एसो० के सभी नव- नियुक्त पदाधिकारियों से संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बिना राजनीति, भेदभाव के संगठित होकर सक्रीय रहने की अपील करते हुये सभी को बधाई दी।
उन्होंने आह्वान किया कि ऐसो के सभी सम्मानित पदाधिकारी, सदस्य अपनी पूर्ण भागीदारी का निर्वहन कर संगठन को सर्वोपरी मानते हुए एकजुट रहकर अपनी कलम का प्रयोग मिशनरी भाव से समाज हित में करें ताकि समाज का भला हो सके। उन्होंने दो टूक कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने पत्रकारों से पीत पत्रकारिता से दूर रहकर समाज हित में काम करने की अपील की।

रिपोर्टर दिव्या सिंह प्रभारी बिजनौर