उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। जिलाअधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गांव के स्कूलों तालाब के कार्यों का निरीक्षण किया और स्कूलों का कायाकल्प बदलने के साथ ही तालाब के सुंदरीकरण पार्क बनाने का दिशा निर्देश दिया ।विद्यालयों में बैडमिंटन कोर्ट ओपन जिम झूला गद्देदार घास लगाने का निर्देश दिया। शहर जैसा माहौल व्यवस्थाएं गांव में भी बनाने का जोर दिया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह बैजापुर गांव में पहुंचे, वहां के तालाब का सुंदरीकरण पार्क का जायजा लिया,प्रशन्नता व्यक्त करते हुए पूरे तालाब परिसर मे इंटरलॉकिंग लगाने पर जोर दिया। जिससे पूरे तालाब को पर घुमा जा सके। प्राथमिक एवं जूनियर माध्यमिक विद्यालय के रंगाई पुताई के कार्यों को देखने के साथ ही शिक्षकों से बात किए और परिसर में गद्देदार खास लगाने के साथ-साथ खेलों के संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। कहा कि बच्चों को मेहनत से पढ़ाये। बच्चे जब घरों से लौटे उन्हें एक अलग माहौल मिले ।इसके बाद जिलाधिकारी हमजापुर में पहुंचे ,वहां पार्क व आंगनवाड़ी प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की रंगाई पुताई इन्टरलाकिंग कार्यों का जायजा लिया।अच्छे कार्य पर उन्होंने प्रधान जयहिंद यादव से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया । इसके बाद सलहदीपुर पहुंचे वहां अधूरे तालाब पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । मनरेगा के तहत लगे मजदूरों से भुगतन व राशन मिलने के बारे में छानबीन किया। बीडीओ वीरभानू सिंह को निर्देश दिया की कार्यों को समय से पूरा कराएं। किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसके बाद डीएम पताहना प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहुंचे वहां के विद्यालय सुंदरीकरण को देखा। गांव वालों से भी बातचीत किया। परिसर में झूला बैडमिंटन कोर्ट बालीवाल स्थल बनाने के साथ पेडो को सिस्टम से व गद्देदार घास लगाने कहा। परिसर में शौचालय अलग से बनाने का निर्देश दिया। जिससे आसपास गांव की महिलाएं शौचालय का सुबह घूमने के दौरान उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि एक माह में स्कूल तालाब का स्वरूप बदल जाना चाहिए। दोबारा भी निरीक्षण करेंगे इसके बाद जिलाधिकारी चैकियां माता शीतला का दर्शन पूजन किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी वीर भानु सिंह ,प्रधान माधुरी सिंह, श्री प्रकाश सिंह ,अनुज सिंह लकी, मनोज सिंह ,जयहिंद, जंग बहादुर यादव, मीनाक्षी गुप्ता, नजरे आलम, सिद्धार्थ सिंह अनिल यादव मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.