उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर 27 अगस्त 2020 जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय मैं कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव हेतु वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में बैठक किया गया | बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 विंग की बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा डॉक्टर की सर्विलेंस टीम गठित कर मरीजों पर पूरी नजर बनाए रखें | मरीजों के देखरेख में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, किसी भी मरीज का जान नहीं जाना चाहिएl
उन्होंने कहा मरीजों का संपूर्ण पता व मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित होना चाहिए, यदि कोई मरीज फरार होता है तो संबंधित टीम की जवाबदेही तय किया जाएगा
जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है उन्हें निरंतर निगरानी में रखा जाए, प्रत्येक को समय से दवा उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, कोई भी मरीज बाहर घूमते हुए नहीं दिखाई देना चाहिए इस पर विशेष ध्यान रखा जाए |
अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पताल में कोई कमी नहीं होनी चाहिएl डॉक्टर के सर्विलांस टीम निरंतर अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी के साथ कार्यरत रहे
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.