*ब्लॉक में अब तक शेष रहे,शिक्षकों को अतिंम अवसर,भाग नही लिया तो कट सकता है वेतन,बाहर जाकर लेना पडेग़ा बाद में भी प्रशिक्षण।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छिपाबड़ोद:-ब्लॉक में निष्ठा कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खजुरिया के भवन में चल रहे एकीकृत पांच दिवसीय निष्ठा आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का चतुर्थ चरण आज शनिवार को संपन्न हुआ।निष्ठा एकीकृत प्रशिक्षण में 172 संभागी आमंत्रित किए गए थे जिसमें से 144 संभागीयों ने पंजीकृत होकर प्रशिक्षण में भाग लिया संभागों के शिविर में चाय, नाश्ता ओर भोजन की व्यवस्था विभाग की ओर से की गई थी सभी विषयों के प्रशिक्षण के साथ-साथ समावेशीत शिक्षा को जोड़कर जेंडर संवेदनशीलता, पर्यावरण संरक्षण,लीडरशिप जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी के आर पी किरण जग रोटियां, मोहम्मद अजहरुद्दीन,भागचंद लववंशी बद्रीलाल नागर व अनवर मोहम्मद के साथ एस.एल आर पी.श्री नवल किशोर धनकर ने भी संभागीय को प्रशिक्षण समन्धित जानकारीयां प्रदान की गयी।प्रशिक्षण प्रभारी रतन सोनी ने बताया कि प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षणार्थियों से ऑनलाइन प्रश्न पत्र भी विषयों से समन्धित हल कराया गया इससे पूर्व संभागीय के ज्ञान आधारित प्रतिनिधियों के समूह बनाकर गतिविधियों का प्रदर्शन भी कराया सीख रहे ज्ञान की भी जांच की गयीं गतिविधियों का आयोजन बहुत ही रोचक वह सराहनीय रहा सभी ने गति विधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया बीच-बीच में प्रशिक्षण के दौरान छोटे-छोटे दोहे बोल खेल खिलाया गया जिसमें सभी संभागों ने भाग लिया।कम संसाधन से रोचक खेल गति विधियों की सभी संभागियों ने खुले दिल से प्रशंसा की शिविर संचालक सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि इसके पश्चात एक और अंतिम शिविर आगामी आज रविवार, दिनांक 1.12. 2019 से 5.12. 2019 तक ब्लॉक में अयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण से शेष रहे सभी शिक्षक भाग 9 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंच भाग ले सकेंगे।प्रशिक्षण सूची ब्लॉक के पंचायत प्रसार प्रारंभिक अधिकारीयों को शनिवार रात्रि को ही ( पीईईओ) सूची जारी कर दी गई है।शर्मा नें अधिकारियो के मिले निर्देश से बताया कि यह प्रशिक्षण सभी को लेना अनिवार्य है जो संभागी इन अंतिम प्रशिक्षणों में भाग नहीं लेगें निष्ठा के नियमानुसार उनके खिलाफ राज्य सर्विस नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ प्रशिक्षण दिनों का वेतन भी काटने की कार्रवाई की जावेगी तथा अनुपस्थित संभागियों के नाम अंतिम प्रशिक्षण के शुरू होने के बाद आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला मुख्यालय को प्रेषित किये जावेगें। प्रशिक्षण के सुचारू संचालन में सहयोग एवं रजिस्ट्रेशन तथा कंट्रोल रूम पर सहयोग के लिए श्री जगदीश कुशवाहा,श्री दामोदर जांगिड़,दिनेश शर्मा को लगाया गया था जिन्होंने अपनी भूमिका निभाकर प्रशिक्षण को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया प्रशिक्षण टीम का आभार जताया प्रशिक्षण में जिला मुख्यालय से पधारे अधिकारियों द्वारा समय-समय पर शिविर का निरीक्षण और अवलोकन किया गया अधिकारी गणों नें शिविर की व्यवस्थाओ की समय पर प्रशंसा की गयी सम्बलन प्रदान किया तथा व्यवस्था से सभी अधिकारी गण संतुष्ट नजर आये प्रशिक्षण में लगे कार्मिकों की भी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। रतन सोनी ने शिविर समापन पर सबके सहयोग के लिए सब का आभार जताया तथा अपेक्षा प्रकट की गयीं की सीखें ज्ञान को बालकों तक अवश्य पहुँचाया जावेगा।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*