डीएम ने स्वत: संज्ञान लेकर रुकवाया अवैध निर्माण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर-उत्सव होटल के मालिक मुन्ना सिंह जोगियापुर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम नए पुल के पास नदी के किनारे से सटाकर बाउंड्री वाल बना रहे थे जिसको जिलाधिकारी ने पुल से जाते हुए देखा और मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट को मय फोर्स भेज कर निर्माण कार्य रुकवाया।वहां पड़े सारे सामान को सीज कर दिया गया और मुन्ना सिंह के लड़के को सामान की सुपुर्दगी दिया। 50 की संख्या में लेबर मजदूर पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गए।उसी के ठीक बगल में वरुण होटल के मालिक विपिन सिंह द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को भी रोका गया।